Bokaro: आपसी समन्वय द्वारा उत्पादन, उत्पादकता व कार्यप्रणालियों में बेहतरी लाने के उद्देश्य से बीएसएल (SAIL-BSL) में एक म्यूचुअल रोल एप्रिसिएशन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यातायात विभाग के अलावा सीआरएम- 1 एंड 2, सीआरएम-3, हॉट स्ट्रिप मिल, एचआरसीएफ, आरसीएल एवं पीपीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
कार्यशाला में अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार सहित संबन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
कार्यशाला में मुख्य रूप से वैगन डिटेन्शन और डेमरेज कम करने के उपायों पर मंथन किया गया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार ने कहा कि संवाद से समाधान तक पहुँचने के लिए यह कार्यशाला एक उचित मंच प्रदान करता है. उन्होंने प्रतिभागियों से आपसी समन्वयन से वैगन डिटेन्शन और डेमरेज कम करने और उत्पादन / उत्पादकता में समग्र रूप से बेहतरी लाने का आह्वान किया.
कार्यशाला के प्रारम्भ में महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) एस एस सिंह ने सभी का स्वागत किया. कार्यशाला का संचालन प्रबन्धक (कार्मिक) वी के गुप्ता ने किया तथा अंत में वरीय प्रबन्धक (कार्मिक) ए के चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.