Bokaro: बोकारो के बिरसा बाशा चौक, पुरानी बाजार हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। रांची से धनबाद जा रही CPM नेता बृंदा करात के वाहन को करीब 10:30 बजे पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बृंदा करात को आई हल्की चोट, बाल-बाल बचीं
इस हादसे में पार्टी की वरिष्ठ नेता बृंदा करात को सिर में हल्की चोट आई, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है। वाहन में राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और राज्य कमिटी सदस्य अमल आजाद भी सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद बोकारो के स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई।
बोकारो पुलिस ने हाईवा जब्त कर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो के कामरेड राज कुमार गोराई समेत कई पार्टी नेता मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाईवा को जब्त कर लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बाद में बृंदा करात और अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होने धनबाद रवाना हो गए, जबकि रांची लौटते समय सेक्टर-12 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

