Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

मार्च जैसे उत्पादन के महीने में, बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लाना SAIL-BSL के लिए आत्मघाती: ट्रेड यूनियन


Bokaro: जहां एक तरफ बोकारो स्टील प्लांट (BSL) बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के ही उत्पादन के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हर दिन उत्पादन का एक नया इतिहास बन रहा है। वैसे समय में नए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लाकर उत्पादन में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यह कहना है ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के नेताओ का।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

Video:

नेताओ ने यह भी कहा कि मार्च का महीना वैसे ही उत्पादन का महीना होता है। जिस महीने में हर कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाकर आगे ले जाने की कोशिश करती है। ऐसे में नया सिस्टम उत्पादन को बाधित करेगा जो प्लांट के लिए नुकसानदेह साबित होगा।

ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो ने आज बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। जिसमे इंटक के नेता वीरेंद्र नाथ चौबे, एटक के नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह, सीटू के बी डी प्रसाद, एचएमएस के राजेंद्र सिंह तथा बीएमएस के विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने 12 जनवरी 2024 को दिए गए अपने हड़ताल नोटिस में बीएसएल (BSL) प्रबंधन को अवगत करा दिया था कि पहले मजदूरों के लंबित मांगों पर फैसला करें, उसके बाद बायोमेट्रिक पर फैसला होगा। जिस पर मुख्य लेबर कमिश्नर सेंट्रल ने यथास्थिति बनाए रखने की बात की है।

नेताओ ने कहा कि ऐसे स्थिति में Facial Recognition Biometric Device से अटेंडेंस बनवाने का BSL प्रबंधन का फैसला मजदूरों को उकसाने वाला प्रतीत होता है। नेताओं ने कहा कि SAIL-Bokaro Steel Plant के प्रबंधन का 1 मार्च 2024 से बायोमेट्रिक उपस्थिति का फैसला बे बुनियाद है।

इस्पात मजदूरों का वेज रिवीजन अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है। 39 माह तक का एरियर नाइट शिफ्ट एलाउंस एवं अन्य अलाउंस ग्रेच्युटी एवं बोनस जैसे संवेदनशील मसले अभी तक हल नहीं हुए हैं। वैसे हालत में एक नए सिस्टम को लाना प्रबंधन के लिए आत्मघाती सिद्ध हो सकता है। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की मांग है कि जब तक इस्पात मजदूरों का वेज रिवीजन 39 महीने का एरियर सहित सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं हो जाता तब तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस मंजूर नहीं।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस का फैसला मजदूर विरोधी : ददई दुबे 

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन(इंटक)के कार्यालय में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से एनजेसीएस के नेताओ की घोर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया l

बैठक मे चर्चा हुई कि एक तरफ 2014 के MOU में NJCS के नेतागण बायोमेट्रिक हाजरी के प्रस्ताव में हस्ताक्षर करते है, वही दूसरी ओर यहां मजदूरों के बीच विधवा विलाप कर सेल कर्मियो को दिग्भ्रमित करने का काम करते है।

महामंत्री चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि बायोमेट्रिक हाज़री लागू करने के पहले सेल के कर्मचारियों के लंबित मांगों की पूर्ति करना चाहिये l इसके लिए मुझे जहां तक जाना होगा वह पीछे नही हटेंगे। पहले मजदूरों के लंबित मांगों पर फैसला करो इसके बाद बायोमेट्रिक पर फैसला होगा। इस तरह का एक तरफा फैसला मजदूरों विरोधी है।

दुबे ने कहा की सेल-बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन का 1 मार्च 2024 से बायोमेट्रिक उपस्थिति का फैसला बेबुनियाद है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!