Bokaro : स्वच्छता के साथ-साथ बेकार पड़े पार्ट-पुर्जो का सदुपयोग कर करोड़ो रूपये कैसे बचाये जा सकते है, अगर यह देखना है, तो बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के अंदर लगे अचल सामग्रियों की प्रदर्शनी देखने जरूर जाइये। आज से शुरू हुए इस प्रदर्शनी को कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने देखा। इस प्रदर्शनी में 100 से भी ज्यादा वैसे पार्ट्स-पुर्जे, मोटर्स, गियर, शाफ़्ट, असेंबली आदि चीज़े रखी गई है, जो बिना इस्तमाल के 10 साल से भी ऊपर स्टोर में बेकार पड़ी हुई थी।
जिन चीज़ो को अधिकारियों ने बेकार बता स्टोर में फेक दिया था, आज वही अधिकारी वर्ग उन पार्ट-पुर्जो को कैसे इस्तेमाल में लाये यह सोचते दिखे। डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश के आने के बाद कचड़े और बेकार पड़ी चीज़ो में भी अधिकारी फायदा ढूंढ रहे है। यह प्रदर्शनी भी इसी परिवर्तन का हिस्सा है। डायरेक्टर इंचार्ज ने प्रदर्शनी का उद्धघाटन कर दूसरे यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील कि, की वह भी आकर वहां रखे पार्ट-पुर्जो को देखे और जो जरूरत की लगे उसका इस्तमाल करे।

बीएसएल के भण्डार विभाग के इस पहल से कंपनी के लगभग पांच करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है। छोटे से नट-बोल्ट से लेकर बेकार पड़े लाखो रूपये के बड़े-बड़े मोटर्स भी प्रदर्शनी में रखे गए है। डायरेक्टर इंचार्ज का कांसेप्ट है की प्रदर्शनी पुरे महीने चलेगी और इससे जितने भी बचत कंपनी को होगी उसका करीब 10 प्रतिशत स्टोर और डिपो के मेन्टेन्स और रेंनोवशन में खर्च होंगें। अधिकारियों ने डायरेक्टर इंचार्ज के इस कांसेप्ट की तारीफ की है।
ज्ञात हो की बीएसएल प्लांट में कुल 12 स्टोर्स और 37 डिपो है। उन हर स्टोर्स में ऐसे कितने पार्ट-पुर्जे बेकार पड़े हुए है। बताया जा रहा है की डायरेक्टर इंचार्ज धीरे-धीरे हर स्टोर और डिपो का हाउसकीपिंग करवा, वहां बेकार पड़े पुर्जो को इस्तेमाल में लाने की स्ट्रेटेजी पर काम कर रहे है। इस कांसेप्ट को मूल रूप देने में एक विशेष टीम काम कर रही है। जिसमे अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डे, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन), एफ आर हाजमी, महाप्रबंधक (भण्डार) शैलेश कुमार और उप महाप्रबंधक(भण्डार) सुशांत शिशिर और महेंद्र सिंह है।
ज्ञात हो की पिछले तीन महीनो में अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में बीएसएल ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन के साथ रिकॉर्ड प्रॉफिट भी कमाया है। बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया की बीएसएल के सामग्री प्रबंधन के तत्वावधान में भण्डार विभाग द्वारा जेनरल स्टोर्स में अचल सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मी भण्डार में लम्बे समय से आइडल पड़े सामग्रियों को चिन्हित कर अपने विभाग में उपयोग में आने वाली सामग्रियों को स्टोर विभाग से निर्गत करा सकेंगे।

केवल कर्मचारियों से पूरी ड्यूटी करा लें ।पांच करोड़ हर माह बच सकते हैं ।यहां तो 02बजे आकर 03बजे जाने वाले कई है ।