Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केन्द्र में गुरुवार को कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए झा, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) बी एस पोपली, महाप्रबंधक (सुरक्षा) विकास गुप्ता सहित बीएसएल के विभिन्न विभागों के कर्मी सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.
कार्यक्रम के शुरूआत में गुप्ता ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में झा ने प्रतिभागियों को व्यवहार में बदलाव लाकर दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करने की अपील की. पोपली ने प्रतिभागियों को बीबीएस के सिद्धांतो को दिल से अपनाने का आह्वान किया.


कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता महाप्रबंधक (सुरक्षा) विकास गुप्ता ने बीबीएस पर्यवेक्षकों के गुण एवं उनके काम करने के तौर तरीके पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. द्वितीय सत्र में वरीय प्रबंधक आर पी गुप्ता ने कर्मियों को पर्यवेक्षक कार्ड में भरे गए डाटा को ऑन लाइन भरने के तरीकों के बारे में जानकारी दी.
डायरेक्टर इंचार्ज, बीएसएल, अमरेंदु प्रकाश ने कर्मचारियों को 100 % हेल्थ और सेफ्टी पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है। करीब एक महीने पहले बीएसएल का चार्ज लेने के तुरंत बाद अपने पहले ऑनलाइन सम्बोधन में प्रकाश ने साफ़ लफ्जो में कर्मचारियों को यह सन्देश दे दिया था की मैनेजमेंट सेफ्टी को लेकर बेहद संजीदा है। सेफ्टी को लेकर कोई भी कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
(Content issued by chief of communication, Manikant Dhan)
