Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो में मंगलवार को सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 2 से 5 तक के कुल 572 विद्यार्थियों को ऑनलाइन आल राउंड अचीवर्स अवाॅर्ड प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सह डीपीएस बोकारो प्रबंध समिति सदस्य डी के साहा ने बच्चों को मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्वागत भाषण डीपीएस प्राइमरी इकाई की हेड गर्ल अदितिदेव प्रिया ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व स्कूल गीत की सुमधुर प्रस्तुति की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भांगड़ा लोकनृत्य व भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति पर आधारित समूह नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुति से सबका मन जीत लिया।

मुख्य अतिथि साहा ने अपने संबोधन में कहा “कि डीपीएस बोकारो समग्र शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है, और अपने आप में एक ऐसा ब्रांड है जिसने इस प्रगतिशील समाज के हर क्षेत्र में असंख्य दिग्गज दिए हैं। यह प्रसन्नता की बात है कि डीपीएस बोकारो के बच्चे पढ़ाई के साथ ही विविध गतिविधियों में भी उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय व बोकारो का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की”।
अपने संबोधन में आल राउंड एचीवर्स अवाॅर्ड प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने कहा कि, स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों का संज्ञानात्मक विकास होता है। इसलिए माता-पिता व शिक्षकों का यह दायित्व है कि आवश्यक संसाधनों के साथ उन्हें शिक्षा प्रदान करने में रुचि लेंगे। गंगवार ने कहा कि रचनात्मक चुनौतियों और अन्वेषण के अद्भुत अवसरों के साथ, शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे आत्मविश्वास से भरे हों और भारत की संस्कृति और मातृभूमि के लिए करुणा और प्रेम के मूल्यों को संरक्षित करने की दिशा में योगदान करें।
मंच संचालन शिक्षिका स्वाति सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन साहित्य सचिव (प्राइमरी इकाई) शायन अनीश ने किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य अंजनी भूषण, हेडमिस्ट्रेस मनीषा शर्मा, शालिनी शर्मा, प्राइमरी इकाई की हेडमिस्ट्रेस ममता त्रिपाठी व सुनीता भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
