Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज ने शनिवार को प्लांट में काम करने वाले युवा अधिकारियों से डायरेक्ट ऑनलाइन मोड में संवाद किया। प्रकाश ने सहज तरीके से उनसे प्लांट से जुड़े कई मामलो में सुझाव लिया और अपना मंतव्य रखा। युवा अधिकारी डायरेक्टर इंचार्ज के ऑनलाइन मीटिंग के बाद काफी उत्साहित दिखे।
प्रकाश ने युवा अधिकारियों से कहा की कोविड-19 से प्रभावित चालू वित्तीय वर्ष में सेल और बीएसएल का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है। सभी को प्रदर्शन के स्तर को लगातार बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए भी बीएसएल ने काफी चुनौतीपूर्ण उत्पादन लक्ष्य रखा है। जिसे सामूहिक प्रयास से हासिल किया जाएगा।

निदेशक प्रभारी ने कहा कि आने वाले समय में देश में इस्पात की मांग में काफी बढ़ोत्तरी का अनुमान है, अत: इन अनुकूल परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने के लिए उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ लागत में कमी लाना भी आवश्यक है। परिचर्चा के दौरान युवा अधिकारियों ने उत्पादन, उत्पादकता, कार्यप्रणालियों में बेहतरी, नवाचार, स्वचालन और डिजिटलीकरण इत्यादि से जुड़े कई सुझाव निदेशक प्रभारी के समक्ष रखे जिस पर निदेशक प्रभारी ने भी अपने मंतव्य दिया।
बीएसएल के मानव संसाधन विकास विभाग ने ऑनलाइन मोड में संवाद कार्यक्रम “रूबरू” का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के एक सौ से अधिक युवा अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) निरंजन कुमार ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया, तत्पश्चात सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) स्वीटी सिंघानिया ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन पर जानकारी दी।

this type of forums are the need of the day.our respected director incharge has rightly recognised this.addresing the frontline young executives not only inducts freshness in working approach, but also opens scope for improvement in arenas where older people have seemed to take it for granted.adherance to strict time and work discipline in self and down below will go a long way in fulfilling rather any untimely demands of the competitive market.practical adherance to sop’s and smp’s will assist a lot.there is urgent need for job rotation at all levels and departments which will help destroy incumbency of this organization.
i blindly support every action of our respected director incharge.