Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को शहर के सेक्टर 6 में व्यवस्थित किए गए कोविड 19 केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सेंटर की क्षमता एवं अब तक की तैयारी की जानकारी ली।
इस साल अप्रैल 15 को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) ने आगे बढ़कर सेक्टर -6 A स्तिथ बीएसएल के विद्यालय भवन को कोवीड केयर सेंटर बनाने के लिए जिला प्रसाशन को दिया था। उस समय मैनपावर और डॉक्टर की कमी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने ध्यान हटा लिया था। कुछ दिन बाद जिला प्रसाशन ने वेदांता से कहकर लाइब्रेरी मैदान में कोवीड का अस्थाई अस्पताल बनवा लिया।

नए उपायुक्त को इस स्कूल जानकारी प्राप्त होने पर वह आज इसे देखने चले गए। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि 150 बेड इस कोविड केयर सेंटर की क्षमता है। सेंटर में जरूरी मूलभूत सुविधाएं (ईलेक्ट्रिक व पेयजल) को व्यवस्थित कर लिया गया है। कमरों में आक्सीजन पाईप व उसके किट, जगह – जगह अग्निशामक यंत्र आदि इंस्टाल किया गया है। इसे कभी भी संक्षिप्त नोटिस पर शुरू किया जा सकता है।
उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने क्रमवार सभी कमरों का जायजा लिया। कुछ कमरों में खिड़कियां – दरवाजों का कार्य प्रगति पर था। उसे अविलंब पूरा करने को उपायुक्त ने संबंधित संवेदक को जरूरी निर्देश दिया।

उचित कदम