Bokaro: हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष युएनईपी द्वारा निर्धारित थीम “इको सिस्टम रिस्टोरेशन” के तहत बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संयंत्र, नगर एवं अस्पताल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र एवं नगर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें सीआरएम-3, कोक ओवन, सीआरएम-1,2, आरएमपी, बोकारो जनरल अस्पताल एवं अन्य विभागों में वृक्षरोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कोक ओवन, सीआरएम-1,2, हॉट स्ट्रिप मिल एवं बोकारो जनरल अस्पताल को हाउसकीपिंग एवं गार्डन डेवलपमेंट के लिए एनवायरनमेंट कंजरवेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया. कोक ओवन में हाउसकीपिंग एवं ग्रीन डेवलेपमेंट से संबंधित किए गए कार्यों के लिए सुशांत कुमार प्रधान को बेस्ट एनवायरनमेंट कन्शिएस ऑफिसर ऑफ द ईयर-2021 के अवार्ड से, अनुपम कुमार महाप्रबंधक (वाटर मैनेजमेंट) को नोडल एनवायरनमेंट ऑफिसर ऑफ द ईयर-2021 के अवार्ड से तथा एनजीओ वर्ल्ड ग्रीन लाइन को वाटर बॉडी रिजुवेनेशन, पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए पर्यावरण प्रहरी -2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया.

पर्यावरण दिवस का मुख्य समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित किया गया तथा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित थे. लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अनेक आन लाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. मुख्य कार्यक्रम के आरम्भ में महाप्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने विश्व में “इको सिस्टम रिस्टोरेशन “के लिए हो रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतनु भौमिक ने पर्यावरण संरक्षण एवं इको सिस्टम रीस्टोरेशन में जन भागीदारी का आह्वान किया तथा पर्यावरण संरक्षण पर सभी को शपथ दिलाई.
ज्ञातव्य है कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए ईएलईटीएस टेक्नो मीडिया एवं जलशक्ति मंत्रालय द्वारा बोकारो इस्पात संयंत्र को ईएलईटीएस नेशनल वाटर इनोवेशन अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र को ग्रीन टेक पर्यावरण एक्सेलेन्स अवार्ड-2020 “रीसाइक्लिंग एवं वेस्ट मैनेजमेंट” कैटेगरी में भी प्रदान किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान निबंध, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा भी की गई. नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण को एक जीवन शैली बनाने पर जोर दिया तथा जन भागीदारी द्वारा अपने शहर एवं निवास स्थान को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने का आह्वान किया.
