Bokaro: केन्द्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर तथा सेल कॉर्पोरेट विजिलेन्स एवं एमटीआई राँची के संयुक्त तत्वावधान में इस्पात मंत्रालय के अधीन लोक उपक्रमों के अधिकारियों के लिए प्रिवेंटिव विजिलेन्स पर दो दिवसीय ऑन लाइन प्रशिक्षण गुरुवार को आयोजित किया गया। इस्पात भवन स्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसएल के सात अधिकारी, एसआरयू के एक अधिकारी समेत सतर्कता एवं एचआरडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सेल के विभिन्न संयंत्र व इकाई के अधिकारी ऑन लाइन जुड़े हुए थे.

ऑन लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी भिलाई स्टील प्लांट एम् के गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के आरम्भ में प्रतिभागियों को विजिलेन्स प्लेज दिलाई गई तथा प्रिवेंटिव विजिलेन्स पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रिवेंटिव विजिलेन्स फ्रेमवर्क, टूल्स, ऑडिट मेकेनिज़्म, इंटेग्रिटी पैक्ट, सीवीसी सर्कुलर्स तथा सीडीए रुल्स स्टैंडिंग ऑर्डर पर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

