Bokaro: डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) में कार्यरत कर्मियों के लिए “बेस्ट एम्पलाइ ऑफ़ द मंथ” अवार्ड स्कीम की घोषणा की है। इसके तहत कार्यपद्धति में सुधार, नवाचार, लाभप्रदता, लागत में कमी, सुरक्षित व्यवहार, स्वचालन और डिजिटलीकरण इत्यादि से संबंधित क्षेत्रों में पहल के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जनवरी को बीएसएल के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा “लाभप्रदता” विषय पर ऑनलाइन पोर्टल जूम के माध्यम से एक संवाद कार्यक्रम “रूबरू” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 41 कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कर्मियों ने ऑनलाइन माध्यम से अमरेन्दु प्रकाश से अपने सुझावों को साझा किया।


प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रकाश ने कहा कि अगर हम सुरक्षा, गुणवता और स्वास्थ्य इन तीन चीजों का सही तरह से ख्याल रखेगें तो उत्पादन, उत्पादकता और लाभप्रदता का अपने आप मिलना तय है। निदेशक प्रभारी ने कहा कि नगर प्रशासन, बोकारो जनरल अस्पताल तथा संयंत्र से जुडी सभी सेवाओं को ऑन लाइन मोड में करने पर काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) बीएस पोपली ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया तत्पश्चात वरीय ऑपरेटिव(मानव संसाधन विकास) कुमारी सीमा ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) प्रीति कुमारी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयन में आर रंजन, एससी मुर्मू तथा भावेश ध्वज का अहम् योगदान रहा।
(Content by- Manikant Dhan, chief of communication, BSL)
