Bokaro: बोकारो टाउनशिप में रहने वाले लोगो के लिए राहत भरी खबर है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के टाउनशिप क्षेत्र में सेक्टरों की सड़कों का मरम्मत कार्य आरम्भ हो गया है। इसकी शुरुआत सेक्टर 2 से की गई है। मरम्मत कार्य के प्रथम चरण में सेक्टर 1, 2, 3, 4 तथा 5 के स्ट्रीट रोड का रिपेयर किया जाएगा।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया की सड़क मरम्मत का कार्य पहले सेक्टर 2 से शुरू किया गया है। इसे आधुनिक मेकेनाइज़्ड पद्धति से किया जा रहा है। जिससे बेहतर गुणवत्ता और कम समय में ही कार्य संपादित किया जा सकेगा। स्ट्रीट रोड रिपेयर के इस प्रथम चरण में उक्त पाँच सेक्टरों में कुल लगभग 44 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार,निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने कुछ हफ्ते पहले खुद टाउनशिप का भ्रमण कर सड़को का जायजा लिया था। उन्होंने बिना किसी को बताये हर एक सेक्टर में भ्रमण किया और वहाँ के क्वार्टर, सड़क, अतिक्रमण, पानी आदि समस्याओ को करीब से देखा था। निदेशक प्रभारी के पास सडको की ख़राब हालत की शिकायते पहुंच रही थी।

Respected Director incharge, BSL/SAIL is taking care of his responsibility. That is the promptness in his activities which is seen after that of Ex MD,BSL, Shri Suresh Pandey.
Hope he may post Executives in departments of BSL also as per their qualifications and performance basis.
All officials of BSL are very happy to work under his guidance and hopeful for better achievement of the company and self prosperity.
Regards.
जिला प्रसाशन ने सामग्रियों के बिक्री दर निर्धारण कार्य मे दूध को भी जोड़ा जाए। इसके लिए खटाल मालिकों को भी माप-तौल ठीक करना होगा।
यह एक जन समस्या बन गई है जिसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।