Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: जंगल पर आश्रित रहने वाले बिरहोर जनजाति के बच्चों को BSL ने लिया गोद, शहर में रहकर करेंगे अंग्रेजी स्कूल से पढ़ाई


Bokaro: सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) के निगमित सामाजिक दायित्व के  “ज्ञान ज्योति योजना” के अंतर्गत  बिरहोर (Birhor) जनजाति के बारह (12) बच्चों के नए बैच का आगमन हुआ. बीएसएल द्वारा गोद लिए गए सभी बारह (12) नए बिरहोर बच्चों को गोमिया प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी द्वारा बीएसएल संचालित बिरहोर बाल निवास, प्रशिक्षु छात्रावास के प्रतिनिधि को सौंपा गया.

इस दौरान बोकारो जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के अलावा बीएसएल के सीआरके सुधांशु महाप्रबंधक (एल एंड ए), अशोक कुमार उप प्रबंधक (सीएसआर), बहादुर सिंह छात्रावास वार्डेन (सीएसआर), गौरव रंजन (सीएसआर) और अन्य अधिकारी  मौजूद थे.

ज्ञान ज्योति योजना के तहत बोकारो स्टील प्लांट सभी गोद लिए बच्चों को गुणवत्तायुक्त प्राथमिक से आईटीआई तक की शिक्षा, ड्रेस सामग्री, छात्रावास में रहने की व्यवस्था, भोजन और अन्य सभी दैनिक कार्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान करती है. इस वर्ष गोद लिए गए बिरहोर बच्चों को DAV ISPAT पब्लिक स्कूल में कक्षा 01 में प्रवेश मिलने की संभावना है. बिरहोर बच्चों का नया बैच वर्ष 2036 में बारहवीं कक्षा/आईटीआई  तक की पढ़ाई पूरी करेगा.

उल्लेखनीय है कि बिरहोर समुदाय के बच्चों के प्रथम बैच को वर्ष 2001 में सेल-बीएसएल द्वारा  निगमित सामाजिक दायित्व के ज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत अपनाया  गया था जो कि 2012-13 में पास आउट हुए. उसी क्रम में वर्ष 2011 में 15 बिरहोर बच्चों के दूसरे बैच को गोद लिया गया था जिसे अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!