Bokaro: देश के महारत्न सेल की सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इकाई बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करीब 1840 करोड़ रूपये की खरीदारी की है। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबन्धन ने विभिन्न विभागों के जरुरत की चीज़ो की खरीदारी ऑनलाइन सरकारी पोर्टल से की है। एहि नहीं पुरे सेल ने 10,000 करोड़ रूपये की ऑनलाइन खरीदारी हुई है। जिसमे सबसे अधिक ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में से बीएसएल एक है।
गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (GeM) की स्थापना के बाद से, GeM के माध्यम से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) 10,000 (दस हजार) करोड़ रुपये के खरीद मूल्य (procurement value) को पार करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) बन गया है। ये सेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
GeM के साथ साझेदारी करने में सेल सबसे आगे रहा है । सेल ने GeM पोर्टल की पहुँच बढ़ाने के लिए इसकी विभिन्न कार्यक्षमताओं को बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। सेल ने GeM पोर्टल में वित्त वर्ष 18-19 में 2.7 करोड़ रुपये की खरीद कर एक छोटी सी शुरुआत की थी, जो इस साल 10,000 करोड़ रुपये के कुल मूल्य को पार कर चुकी है।
संयोग से सेल पिछले वित्त वर्ष में रु 4,614 करोड़ के कारोबार के साथ GeM पर सबसे बड़ा CPSE खरीददार था । अब तक 5,250 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद के साथ चालू वित्त वर्ष में सेल पहले ही पिछले वर्ष की उपलब्धि को पार कर चुका है और सेल GeM पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेल को भारत सरकार की इस डिजिटल पहल का ध्वजवाहक होने पर गर्व है।
क्या है GeM पोर्टल और किस लिए बनाया गया?
इसका पूरा नाम है गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस. यह एक ऑनलाइन मार्केट है, जिससे कोई भी इंसान घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ व्यापार कर सकता है. सरकार के साथ बिजनेस करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इस प्रक्रिया के बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप और छोटे व्यापारी समेत दूसरे लोग भी सरकारी विभागों की जरूरत के मुताबिक सामान की सप्लाई कर सकते हैं. अगर आप सरकार की ओर से तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक सामान बना रहे हैं तो जीएम पोर्टल पर उसे बेच सकते हैं.
सामान बेचने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
– इस पोर्टल पर सामान के बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration on GeM Portal) अनिवार्य है.
– रजिस्ट्रेशन के के लिए जीएम पोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://gem.gov.in/पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
– यूजर आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर और ई-आइडी दर्ज करनी होगी.
– एक बार यूजर आईडी बनने के बाद लॉग-इन करें और अपनी प्रोफाइल को पूरा करें.
– अपनी प्रोफाइल में ऑफिस या प्रतिष्ठान का पता, बैंक अकाउंट और अपने अनुभव के बारे बताना होगा.
कैसे बेच सकेंगे अपने उत्पाद?
अगर आपका प्रोडक्ट सर्टिफाइड है तो आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद अगर भारत सरकार का कोई भी विभाग कुछ भी खरीदता है तो उसके लिए टेंडर निकालता है. अगर आप वही सामान बेचते हैं तो आपको इसकी जानकारी मिलेगी. इसके बाद आप बोली लगा सकते हैं. टेंडर पास होने पर सरकार आपसे सामान की खरीदारी करेगी. सरकार हर छोटे-बड़े अपडेट की जानकारी ईमेल के जरिए देती है.