Bokaro: मंगलवार को सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में कोक ओवन विभाग के सुदर्शन कैंटीन में कर्मियों के साथ विभागीय बैठक कर फेडरेशन का विस्तार किया गया। अध्यक्षता किरण कुमार एवं संचालन ललित उरॉव ने किया। इस अवसर पर कोक ओवन विभाग के 36 कर्मियों ने फेडरेशन की सदस्यता ली। बैठक में विभाग के एससी – एसटी अधिशासी एवं अनाधिशासी कर्मियों से संबन्धित मुद्दो पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं समस्याओ को विभागीय प्रबंधन से वार्ता कर सुलझाने का फैसला लिया गया।
शम्भु कुमार ने सभी नवनियुक्त शाखा पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहाकि बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवनविभाग में सर्वाधिक एससी – एसटी कर्मी हैं और अभी तक फेडरेशन की शाखा समिति का गठन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्णथा परन्तु आज यहाँ पर विभागीय समिति का गठन होने से पश्चात फेडरेशन का अधूरा कामपूरा हुआ है जिससे भविष्य में फेडरेशन और सशक्त होगा।
उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यो केप्रस्ताव पर फेडरेशन का कोक ओवन विभाग मेंविभागीय समिति का गठन किया गया । विशेश्वरराजवर को अध्यक्ष, अजय रामउपाध्यक्ष, मंतोष पासवानसचिव, मधेशवर पासवान संयुक्त सचिव,आशीष कुमार कोषाध्यक्ष और राजेश कुमार लाकड़ा उपकोषाध्यक्ष एवं राम चन्द्र सोरेन,रामेश्वर कुमार, आलोक बरला और बिरेन्द्र प्रसाद मूर्मु,और कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपकपासवान, सच्चू राजवर, बिरजू मुंडा, प्रदीप मराण्डी, ईश्वर चंद मांडी,पुटकर गगराई, रामलाल किस्कु, बी पी मूर्मु,आर के राजवर, वी के उरॉव, पी मांझी, कामेश्वर भूनिज, बी एस मूर्मु रॉबिन कांगोड़ीनाबानंदनेस्वर हेम्ब्रम, दुर्गा मूर्मु, सुभाष कुदादा,शिव बहादुर राम, दिलीप कुमार, बाबू राम मांझी, संजय कुमार, महेंद्र राम, लालू रजक, दीपक रजक, राज कुमार भारती, मुकेश कुमार, विजयमूर्मु, संजय कुमार अंबेडकर, राकेश कुमार एवं अन्य मौजूद रहें I