Hindi News Politics

BSL विस्थापितों से जुड़ी हमारी मांगो पर विचार करे, नहीं तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे हम: JMM


Bokaro : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) की जिला इकाई ने मंगलवार को यह साफ़ कर दिया कि अगर बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) 15 दिनों के अंदर विस्थापितों से जुड़ी मांगो पर पहल नहीं करता है तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। झामुमो ने विस्थापितों के हित के लिए बीएसएल प्रबंधन से उनकी खाली पड़ी जमीन की वापसी, नौकरी में 75 % स्थानीय निवासियों का रिजर्वेशन और अन्य मांगो को रखा है।

झामुमो के नेता जनाक्रोश महारैली के आयोजन के दिन बीएसएल प्रबंधन को दिए गए ज्ञापन के जवाब का इंतज़ार कर रहे है। कार्यकर्ताओ का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन की पार्टी है और विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा आंदोलन करते रहेगी।

राज्य में झामुमो की सरकार है और ऐसे में झामुमो के कार्यकर्ताओ द्वारा बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापितों के हक़ में किया जा रहा आंदोलन चिंताजनक है। विस्थापित भी झामुमो की छाया पाकर सशक्त महसूस कर रहे है। बीएसएल के खिलाफ एकजुट और गोलबंद हो रहे है। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया।

जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि 26 अगस्त को जन आक्रोश रैली में विस्थापितों गांव से लोगो का अपार समर्थन मिला। चाहे वह महिला हो या पुरुष, नौजवान हो या बच्चे या फिर बुजुर्ग सभों ने मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मांझी ने कहा कि जिस तरह हमारी पार्टी की अगुवाई में लोगों ने विश्वास किया है उस पर झामुमो खरा उतरेगा। विस्थापितों का हक और अधिकार दिलाने के लिए झामुमो को जो भी करना पड़े हम वह करेंगे।

उस दिन की जन आक्रोश रैली ने साबित कर दिया कि प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित में कितना आक्रोश है। लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि हमारी मांगो पर अगर विचार नहीं हुआ तो हम अपना हक छीन के लेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री द्वारा झारखंड के 10 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर आभार प्रकट किया। झामुमो के सदस्यों ने कहा कि इससे झारखंड के युवा बेरोजगार को रोजगार सृजन होगा 75% स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला सचिव जय नारायण महतो, जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, जिला प्रवक्ता उपेंद्र, झारखंड छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश मुंडा सोशल मीडिया प्रभारी दिनों पांडे सोनू सोरेन जान बाबू अंसारी प्रदीप सोरेन फिरदोस अंसारी फैयाज अंसारी सुरेश सोरेन आरिफ आदि लोग थे


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!