Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने संविदा कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हाल ही में चार लाभार्थियों को पॉलिसी प्रमाण पत्र प्रदान कर इस पहल का औपचारिक शुभारंभ किया गया। बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पॉलिसी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
योजना की जानकारी और उद्देश्य
कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री हरि मोहन झा ने बीमा योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना संविदा कर्मियों की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दस लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। लगभग 12,000 संविदा कर्मियों को इस पॉलिसी के तहत बीमाकृत किया गया है।
संविदा कर्मियों और परिवारों के कल्याण पर जोर
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने इस योजना को संविदा कर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने बीएसएल द्वारा संविदा कर्मियों के कल्याण के लिए की जा रही पहलों की सराहना की और इस दिशा में सहयोग के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन का धन्यवाद किया।
बीमा पॉलिसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम
यह उल्लेखनीय है कि संविदा कर्मियों के लिए बीमा पॉलिसी, बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्राप्त की गई है। आगे चलकर बीएसएल में संविदा कर्मियों को गेट पास जारी करने से पहले बीमा योजना के तहत उनका बीमा करवाना अनिवार्य होगा।
#BokaroSteelPlant #BSLInitiatives #ContractWorkersWelfare #AccidentInsurancePlan