Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: डिफॉल्टर सूचि में आये आठ पेट्रोल पम्पों और गैस एजेंसी की BSL ने काट दी बिजली


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) इन दिनों राजस्व वसूली को लेकर रेस है। नगर प्रसाशन का बिजली विभाग भी क्रम वार चुन-चुन बकायदारों से बकाया बिल के पैसे वसूल रहा है। छोटे-बड़े सभी प्लॉट की फाइल खंगाली जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बीएसएल के बिजली विभाग ने टाउनशिप में संचालित कई पेट्रोल पम्पों की बिजली काट दी।

बीएसएल के ईडी पीएंडए, राजन प्रसाद के संज्ञान में आने के बाद सीजीएम टाउनशिप कुंदन कुमार के निर्देश से जनरल मैनेजर, राजुल हलकरनी की टीम ने शहर के विभिन्न इलाको में नौ बकायदारों की बिजली काट दी। जिनमे सात पेट्रोल पंप, एक गैस एजेंसी और एक इंडियन आयल की आवासीय कॉलोनी है। हालांकि इनमे से कुछ ने शाम होते-होते रूपये जमा कर दिए, जिसके बाद बिजली जोड़ दी गई।

बताया जा रहा है कि बिजली न काटने को लेकर कई बकायदारों ने मोहलत मांगी, पर सुनवाई नहीं हुई। बीएसएल के बिजली विभाग ने पहले ही बकाया बिल जमा करने को लेकर बकायदारों को नोटिस दे रखा है। सेल प्रबंधन से राजस्व वसूली के बढ़ते दबाव के चलते बकायदारों से बकाये बिजली के बिल की वसूली की जा रही है।

जिन बकायदारों की बिजली काटी गई – उनमे हिंदुस्तान पेट्रोल पंप सेक्टर 5 और सेक्टर 8, आईओसी पेट्रोल पंप सेक्टर 4 और सेक्टर 11, ललित ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप सेक्टर 9, जय जवान पेट्रोल पंप सेक्टर 4 और के एल भसीन नया मोड़ है। इनके आलावा सेक्टर 12 स्तिथ आईओसी गैस एजेंसी और आईओसी एलपीजी प्लॉट सेक्टर 12 की बिजली काटी गई थी।

इन बकायेदारों में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप सेक्टर 8 का सबसे ज्यादा 8 लाख से ऊपर बिजली बिल बकाया था। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप सेक्टर 5 का करीब 1 लाख रूपया बकाया था। बाद बाकि अधिकतर बकायदारों का 50 हज़ार से 75 हज़ार के बीच बिजली बिल बकाया था।

बीएसएल के अनुसार कुछ बकायदारों ने शाम तक बकाये की रकम कंपनी के खाते में डाल दी है। जिसके बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!