Bokaro: वर्ष 2024 -25 के लिए सीबीएसई द्वारा जारी की गई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में डी ए वी एवं बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूलों के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक मौजूद थे.
परीक्षार्थियों को सम्मानित करते हुए अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है तथा कठिन परिश्रम ही हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाकर हमें सफल बनाता है.
बारहवीं की परीक्षा के साइंस स्ट्रीम में आशीष शर्मा को 88.20 प्रतिशत , सबीना परवीन को 86.40 प्रतिशत तथा कुमारी वर्षा महतो को 86.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बारहवीं की परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में 84.60 प्रतिशत के साथ अनन्या सिंह को प्रथम, 84.20 प्रतिशत के साथ नेहा कुमारी यादव को द्वितीय तथा 83.60 प्रतिशत के साथ शिवांगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बारहवीं की परीक्षा के कला संकाय में आर बास्के को 86. 20 प्रतिशत के साथ प्रथम, स्नेहाशीष कुमार को 81.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आशिका कुमारी तथा श्रुति कुमारी को 80.60 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
दसवीं कक्षा में डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 12/E के स्वेक्षा को 91 प्रतिशत के साथ प्रथम, सोफ्टी को 82 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा वैष्णवी कुमारी को 81 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. दसवीं कक्षा में डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 02/C के अंशु शर्मा को 84.80 प्रतिशत, अविनाश कुमार को 82 प्रतिशत तथा भूमि कुमारी को 79 प्रतिशत के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में निकिता , पूर्णिमा सिंह , श्वेता , कुमारजीत ,पूजा , रौशनी देवदीप , हर्षिता , दिलीप कुमार , दीपक कुमार आदि सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान था.