Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) मुनेंद्र कुमार की शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल के चास मोड़ के पास सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। कुमार अपने बेटे सक्षम के साथ कार चला रहे थे, तभी उनकी कार (मारुति डिजायर) अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। सक्षम बहार निकलने में कामयाब रहा, लेकिन मुनेंद्र कुमार समय रहते खुद को नहीं बचा पाए और डूब गए। यह हादसा आधी रात के आसपास हुआ, जिससे सेक्टर 4 F में दुर्गा पूजा उत्सव पर मातम छा गया।
पंडाल में परिवार के साथ समय बिताया
घटना के कुछ घंटे पहले, 45 वर्षीय मुनेंद्र कुमार ने सेक्टर 4-एफ पूजा पंडाल में अपने परिवार के साथ समय बिताया था। घर लौटने के बाद वे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़कर, अपने बेटे के साथ मेला घूमने झालदा निकल गए थे। लौटते समय कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। तमाम प्रयासों के बावजूद वे डूबती गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके।
BSOA ने शोक जताया, संवेदना व्यक्त की
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) ने सड़क दुर्घटना में बीएसएल के डीजीएम मुनेंद्र कुमार की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बोसा के महासचिव अजय पांडेय ने कहा, “हमारे साथी मुनेंद्र कुमार की अचानक मौत की खबर सुनकर दिल टूट गया है। यह क्षति हम सभी के लिए बड़ा सदमा है। इस कठिन समय में बोसा उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।”
दुर्घटना स्थल का विवरण
BSOA महासचिव अजय पांडे ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात चास मोड़ के पास पुरुलिया ज़िले के जयपुर थाने के पास हुई, जो मृतक के आवास से करीब 38 किलोमीटर दूर है। खबर मिलते ही वह कुछ अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। वहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुमार वाहन चला रहे थे, तभी उनका नियंत्रण खो गया, जिससे कार सड़क से तालाब में जा गिरी।
अन्य घटना: दूध विक्रेता की दुर्घटना, ग्रामीणों ने किया विरोध
एक अन्य घटना में बारी कोऑपरेटिव निवासी राजकांत राय की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना तब घटी जब वे सुधा डेयरी से दूध देकर लौट रहे थे। घटना बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर उकरीद मोड़ के पास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राय साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन से यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।