Bokaro: बीएसएल में जारी सुरक्षा परियोजना “कवच” के लिए तीसरी शीर्ष समिति की बैठक 24 जून को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के आरम्भ में निदेशक प्रभारी ने सभी उपस्थित सदस्यों को सुरक्षा शपथ दिलाई.
तत्पश्चात एएसके-ईएचएस द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नामांकन को सुव्यवस्थित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक के दौरान सुरक्षा परिपक्वता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गई.
बैठक में प्रकाश ने सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफॉरमेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर बीएसएल कर्मियों एवं संविदा कर्मियों को शामिल करने का सुझाव दिया ताकि प्रत्येक कर्मी वांछित सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हो.
शीर्ष बैठक में सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफॉरमेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. बैठक में एएसके ईएचएस द्वारा पिछले 3 महीनों की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ अगले 2 महीनों के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की गई. जिनमें विभिन्न सुरक्षा प्रशिक्षण जैसे रिस्क वाले व्यवहार को कम करने, लाइन प्रबंधकों के लिए कार्यशाला, ठेकेदार सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीएसएल कर्मियों तथा संविदा कर्मियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लक्ष्य शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल में सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफॉरमेशन अभियान “कवच” कार्यक्रम सुरक्षा सलाहकार एएसके-ईएचएस इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा चलाया जा रहा है.
बैठक के दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) निर्मलेंदु रे, मुख्य महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), ए बंकिरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एस एंड एफएस) ए झा, महाप्रबंधक प्रभारी (एस एंड एफएस), आनंद रौतेला, चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रकाश पांडे, एएसके-ईएचएस के संस्थापक और निदेशक जे के आनंद सहित बीएसएल के अन्य अधिकारी एवं एएसके-ईएचएस के सदस्य उपस्थित थे.