Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL निदेशक प्रभारी का व्यापक निरीक्षण: स्वास्थ्य सेवाओं और आवास मरम्मत की समीक्षा


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी बिरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को श्रमिकों और ठेका मजदूरों की समस्याओं को समझने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाया। तिवारी ने अपनी टीम के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उनके आवासीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) का दौरा किया, ताकि स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा जांच की समस्याओं का आकलन किया जा सके। उनका यह अनिर्धारित दौरा कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने के उद्देश्य से था।

सुबह के समय, तिवारी ने बीजीएच का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें ठेका श्रमिकों के प्री-जॉइनिंग स्वास्थ्य जांच स्थल गए। उन्होंने ऑर्थोपेडिक ओपीडी, जनरल ओपीडी, नए आपातकालीन विंग और मरीजों के प्रवेश काउंटरों का भी दौरा किया। इस दौरान तिवारी ने मरीजों से सीधा फीडबैक प्राप्त किया और बीजीएच के प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय और अन्य डॉक्टरों को सेवाओं में सुधार और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा, ” बीजीएच के बाद, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने सेक्टर 6 तथा सेक्टर 9सी एवं 9डी में एनबीसीसी के माध्यम से कुल 519 ब्लॉक्स में किए जा रहे एक्सटर्नल रिपेयर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार तथा सिविल अनुरक्षण के अधिकारी भी उपस्थित थे.”

निदेशक प्रभारी ने निरीक्षण के क्रम में एक्सटर्नल रिपेयर वर्क के गुणवत्ता की समीक्षा की और एनबीसीसी तथा सिविल अनुरक्षण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!