Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL कर्मचारियों की हड़ताल: अनुमति नहीं मिली, प्रशासन का फैसला


Bokaro: बीएसएल बोकारो में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों ने BAKS के बैनर तले 19 से 20 अक्टूबर 2024 तक हड़ताल की योजना बनाई थी, लेकिन चास अनुमंडल में लागू निषेधाज्ञा के कारण इस हड़ताल को अनुमति नहीं मिली।

बताया जा रहा कि कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, चास (बोकारो) ने बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) के अध्यक्ष हरिओम कुमार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, बीएसएल बोकारो में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर 19 से 20 अक्टूबर 2024 तक हड़ताल करने का निर्णय लिया था।

हालांकि, चास अनुमंडल क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है। अंचल अधिकारी, चास के पत्रांक 2095 एवं थाना प्रभारी, बीएसएल सिटी थाना के पत्रांक 2911/24 के अनुसार, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विधि-व्यवस्था की दृष्टि से इस हड़ताल कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई।

 

#Bokaro #BSL #Strike #EmployeeDemands #Chas #Elections2024 #ProhibitionOrder


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!