Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा सोमवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने प्रबंधन के दोहरे मापदंड को उजागर कर दिया। सेक्टर 3सी स्थित प्रसिद्ध “काका बिरयानी” स्टॉल को हटाने की कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए। बीएसएल की टीम ने करीब आधा दर्जन दुकानों में से सिर्फ काका बिरयानी को हटाने की जल्दबाजी की, अन्य दुकानों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। मजेदार बात यह रही कि दर्जनों हथौड़ा मारने और पलट देने के कुछ घंटों बाद दुकान उसी मूड में चलने लगी। जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसिर्फ काका बिरयानी क्यों बना निशाना ? See Video–
सोमवार सुबह बीएसएल की टीम भारी दल-बल के साथ सेक्टर 3C मॉल के अगले मोड़ पर पहुंची। उन्होंने काका बिरयानी स्टाल को उखाड़ फेंका, ठेले को पलट दिया और पोस्टरों को फाड़ दिया। हालांकि, उसी स्थान पर अन्य दुकानें भी मौजूद थीं, लेकिन सख्त कार्रवाई सिर्फ काका बिरयानी पर ही की गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्टाल शहर में लोकप्रिय हो चुका है और इसका व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले भी बीएसएल प्रशासन ने बढ़िया व्यवसाय करने वाले लोकप्रिय प्रतिष्ठानो जैसे नेक्सा आदि पर इसी तरह की कार्रवाई की थी।
शाम होते ही फिर से शुरू हुई दुकान
दिनभर सोशल मीडिया पर यह मामला छाया रहा। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से शाम 4 बजे के बाद वही काका बिरयानी दुकान फिर से खुली और ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह दृश्य बीएसएल की कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है—क्या यह अभियान सिर्फ दिखावे के लिए चलाया जा रहा है ?
बीएसएल की कार्यशैली पर सवाल
बोकारो शहर में चर्चा जोरों पर है कि बीएसएल का सुरक्षा विभाग अतिक्रमण हटाने की वाहवाही लूटता है, लेकिन शाम होते ही फिर वही दुकानें चलने लगती हैं। यह पहली बार नहीं है; सिटी सेंटर के पाली प्लाजा के सामने और अन्य स्थानों पर भी ऐसा हुआ है। क्या बीएसएल नगर प्रशासन की यह कार्रवाई वास्तव में अतिक्रमण हटाने के लिए थी, या फिर यह सिर्फ एक औपचारिकता मात्र थी ? Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान से इस मामले में पूछने पर उन्होंने कहा – आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग द्वारा इसकी पुनः जांच की जा रही है।
#Bokaro , #BSL , #EncroachmentDrive , #KakaBiryani , #BokaroNews , #JharkhandNews