Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के आइकोनिक वीक के तहत 6 जुलाई को इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में बीएसएल एवं आईईआई, बोकारो शाखा के संयुक्त तत्वावधान में “इस्पात की बढ़ती खपत: ग्रामीण क्षेत्र में स्टील के उपयोग में वृद्धि” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ द्वारा अपनाई जा रही वर्तमान मार्केटिंग प्रैक्टिसेज पर तथा भारत में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्टील की खपत बढ़ाने और सेल के बिजनेस मॉडल द्वारा स्टील के उपयोग में वृद्धि करने के तरीकों पर पेपर प्रस्तुत किया गया.
आरम्भ में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, बोकारो शाखा के अध्यक्ष नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इस्पात उद्योगों को आगे आकर अपने प्रोडक्ट मिक्स को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनानी होगी, जो आमतौर पर गांवों में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जा सके.
कार्यक्रम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी एवं अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक(ईसीडी) एवं आईईआई, महाप्रबंधक(एसआरएम) ए के बेहरा, सहायक महाप्रबंधक (ईसीडी) नितेश रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.