Bokaro: साल के अंतिम दिन बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ईडी प्रोजेक्ट भी रिटायर हो गए. मुख्य महाप्रबंधक एवं अधिशासी निदेशक स्तर के अधिकारियों के लिए सीईओ सम्मलेन कक्ष में अलग से आयोजित किये गए एक विदाई समारोह में अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) राजीव कुशवाहा को विदाई दी गई.
इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तथा अधिशासी निदेशक उपस्थित थे. समारोह के दौरान कुशवाहा के सेवाकाल से जुडी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को स्मरण किया गया. प्रकाश ने उन्हें स्मृति चिन्ह और अंतिम निपटारे से जुड़े दस्तावेज भेंट किये. सभी ने सेवानिवृत हो रहे कुशवाहा को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाए दी.
बोकारो स्टील प्लांट से दिसम्बर माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए 31 दिसम्बर को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा) मनोज कुमार मुख्य अतिथि रहे.
समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक( आ.नि.प्र./कार्मिक) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया. डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायो डाटा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि कुमार ने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. दिसम्बर 21 में बीएसएल से कुल 9 अधिशासी तथा 51 अनधिशासी सेवानिवृत हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.