Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से दिनाँक 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर वृद्ध सेवा आश्रम, चास, बोकारो में वरिष्ठ नागरिकों के बीच विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण का वितरण किया गया. बीएसएल के सीएसआर विभाग के द्वारा वृद्ध सेवा आश्रम, चास, बोकारो में वरिष्ठ नागरिकों के बीच कुल 77 सहायक उपकरण जैसे 9 फोल्डिंग व्हील चेयर, 9 कमोड वाली कुर्सी, 7 वॉकिंग स्टिक, 9 लिम्बो सेक्रल बेल्ट, 18 घुटने के ब्रेस आदि वितरित किए गए.
वितरण शिविर के अवसर पर बीएसएल के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक श्री पी पी चक्रबर्ती के साथ एलिम्को के प्रतिनिधि श्री अविनाश कुमार तथा वृद्ध सेवा आश्रम, चास, बोकारो के प्रभारी श्री रुपेश जी के साथ बीएसएल सीएसआर विभाग के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

बीएसएल के सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक श्री पी पी चक्रबर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रयास दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान तथा उनके जीवन को सरल और सहज बनाने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

