बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में जारी अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा, बीएसएल बोकारो द्वारा 18 अप्रैल को केन्द्रीय विद्यालय-1, सेक्टर-4 में शिक्षकों एवं बच्चों के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के दौरान इन्स्पेक्टर निलेश कुमार एवं उनके टीम द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को फायर उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया तथा कम समय में आग पर काबू पा कर संसाधनों को आग से बचाने पर बल दिया गया.
बोकारो महिला समिति द्वारा संचालित स्वावलंबन केंद्र में भी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा, बीएसएल बोकारो द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला समिति की कार्यकारिणी की सदस्याएं एवं स्वावलंबन केंद्र में कार्यरत कर्मी उपस्थित थी.
इसी प्रकार सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत संरक्षिका काम्प्लेक्स सेक्टर-11 सी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत जवानो के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता तथा सीआईएसएफ यूनिट लाइन में महिलाओं एवं बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.