Bokaro: पिछले दो दिनों से चल रहे अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एस्टेट कोर्ट की टीम ने टाउनशिप के सेक्टर 2, 3, 8 और 9 में करीब 18 क्वार्टरों को अवैध कब्जाधारियों से खाली कराया।
इस अभियान में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा कर्मियों की टीम शामिल थी। कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जाधारियों का सामान जब्त किया गया। बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि, “यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। सभी अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।” उन्होंने सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता जताई।
बताया जा रहा है कि टाउनशिप में करीब 37,000 क्वार्टर हैं, जिनमें करीब 10,000 क्वार्टरों में बीएसएल कर्मचारी रहते है। बीएसएल हाउस अलॉटमेंट विभाग द्वारा कराये गए मैपिंग में खुलासा हुआ कि 5,600 क्वार्टरों से ऊपर पर अवैध कब्जा है। इससे बीएसएल को करोड़ों रुपये का मासिक नुकसान हो रहा है, जिसमें बिजली और पानी की चोरी भी शामिल है।