Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में औद्योगिक सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने अत्याधुनिक एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म फायर फाइटिंग वाहन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि यह उन्नत वाहन न केवल संयंत्र की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली को और बेहतर बनाएगा, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा और संयंत्र की परिसंपत्तियों की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने अग्निशमन सेवा टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह वाहन विशेष रूप से ऊंची इमारतों में आग लगने या अन्य आपात स्थितियों में राहत और बचाव अभियानों को सुरक्षित, सरल और प्रभावी बनाने में सक्षम है।
यह हाईटेक वाहन 42 मीटर की ऊंचाई तक कार्य करने में सक्षम है। इसमें 360 डिग्री घूमने वाला बूम लगा है, जिससे सटीक पोजिशनिंग संभव होती है। इसकी मदद से जटिल रेस्क्यू ऑपरेशनों और ऊंचाई पर फायर फाइटिंग दोनों को बेहद कुशलता से अंजाम दिया जा सकता है।
सेल में इस तरह का यह पहला वाहन बीएसएल की सुरक्षा व्यवस्था में एक अहम संसाधन के रूप में जोड़ा गया है। यह संयंत्र की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और भी मजबूत बनाएगा तथा औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बीएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।