Bokaro: बीएसएल में नियोजन सुनिश्चित करने की मांग लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ का बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन गेट जाम चास एसडीओ द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता करवाने का लिखित पत्र देने का बाद रविवार को स्थगित कर दिया गया। अमजद हुसैन ने बताया कि हम विस्थापित इतना धोखा खा चुके हैं अब किसी की बात पर भरोसा नहीं होता। पिछले कई दिनों से हमें सिर्फ मौखिक आश्वासन मिल रहा था। एसडीएम ने आगामी 28 जुलाई को सकारात्मक वार्ता करवाने का लिखित भरोसा दिया है। इसलिए पिछले छह दिनों से चले आ रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किया जाता है। त्रिपक्षीय वार्ता में अगर नियोजन पर बात नही बानी तो अगले दिन से बीएसएल के अधिकारियों के आवास का घेराव किया जाएगा।

अमजद हुसैन ने बताया कि कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह ने विस्थापितों के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी मांगो को सही ढंग से एसडीओ के सामने रखा। एसडीओ चास, स्पॉट पर पहुंच कर विस्थापितों और स्वेता सिंह को इस मामले में सकरात्मक कदम उठाने का वादा किया। जिसके बाद 28 तारीख को बीएसएल अधिकारी से वार्ता की तिथि निर्धारित हुई और आंदोलन स्थगित हुआ।
धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार, शाहिद रजा, कैशर इमाम, राकेश सिंह, रवि शंकर, प्रमोद कुमार, विकास प्रामाणिक, दुर्गा चरण महतो, विनोद सोरेन आदि की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर लक्ष्मी कुमारी, भारती, शीला, ज्योति, दीपिका, रीता, रूबी, सुनील कुमार, सोमनाथ मुखर्जी, विनोद सोरेन, सचिन सोरेन, शम्भू, जामी, सुनील सिंह, सद्दाम, सुनील मोदी, वीरेन्द्र, मंटु, पंकज, आशीष, ब्रह्मदेव, सुमित, जलहरि, देवीलाल, शाहिद, सीताराम, बसंत, मुबारक, अभिजीत, सत्यजीत, अनिल, मटुकधारी, सुंदर लाल, बसंत नारायण मांझी, परवेज, नंदलाल, मतीन समेत सैकड़ो विस्थापित बेरोजगार मौजूद थे।
