Bokaro: चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले ही बीएसएल (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने पुराने वार्षिक उत्पादन रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नई ऊंचाई को छुआ है. 14 मार्च तक ही हॉट स्ट्रिप मिल ने 3.71 मिलियन टन एच आर क्वाइल उत्पादन का आंकड़ा दर्ज कर लिया है. जबकि इससे पूर्व 2018-19 वित्तीय वर्ष में 3.69 मिलियन टन एच आर क्वाइलवार्षिक उत्पादन का रिकॉर्ड बना था.
15 मार्च को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) आलोक वर्मा एवं उनकी टीम से मुलाक़ात कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार व अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वास जताया कि हॉट स्ट्रिप मिल की टीम उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रख इस वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन आंकड़ा दर्ज करने में सफल होगी.