Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: नए साल के दूसरे दिन सैकड़ो अवैध हुकिंग काटे गए, कचरा गोदाम और खिलौने की दुकान हटाई गई


Bokaro: नए साल के दूसरे दिन बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने अतिक्रमण और अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9 इलाके में करीब एक हज़ार अवैध हूकिंग काट दिए। साथ ही टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में हो रहे अतिक्रमण को रोका। टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) के सीजीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर यह कड़ी करवाई की गई है।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC), मणिकांत धान द्वारा बताया गया कि बीएसएल बिजली विभाग और सिक्योरिटी विभाग की जॉइंट टीम ने जेनेरल मैनेजर राजुल हल्कर्णी के नेतृत्व में सबसे पहले नयामोड़ में बन रहे दो अवैध झोपड़ियों को डहा दिया। उसके बाद सेक्टर 2, के एयरपोर्ट मोड़ के पहले स्तिथ टर्निंग पर टेडी बेयर और अन्य सॉफ्ट टॉयज बेचने वालो को वहा से हटाया और फिर सेक्टर 4 G मोड़ पर बने कचड़ा गोदाम को हटाया है।

रोड किनारे अवैध टेंट लगाकर तिलकुट बेच रहे दुकानों को भी बीएसएल की टीम ने गिरा दिया।

इसके बाद टीम सेक्टर 9 के वैशाली मोड़ पहुंचकर वहां करीब एक किलोमीटर तक के दायरे में की गई अवैध हूकिंग को हटाकर सैकड़ो मीटर तार जप्त की है। बताया गया कि वहां के लोगो द्वारा लो वोल्टेज की शिकायत लगातार सीजीएम टाउन सर्विसेज को मिल रही थी। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई। सीओसी ने कहा कि कार्यवाई हुई है और आगे भी चलेगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!