Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने युवाओं से स्वदेशी के प्रति संवेदनशील होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर हमें फिर से विश्व गुरु बनना है तो हमें अपनी सोच के साथ-साथ अपने जीवन में भी स्वदेशी को अपनाना होगा। दुनिया में सबसे बड़ी मानव आबादी हमारे देश में है। उद्यमियों को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए कि यह बहुत बड़ा बाजार है। उन्होंने युवाओं से खुलकर कहा कि वे नौकरी का सपना छोड़ कर रोजगारदाता बनने की सोच को अमल में लाएं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस्पतांचल स्वदेशी मेला बुधवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश कोषागार प्रमुख विष्णु कुमार सिंह ने की।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने कहा कि हमारे विचार को वामपंथी हो या दक्षिणपंथी सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है। विचारधारा कोई भी हो, स्वदेशी राष्ट्र की उन्नति के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या थी कि स्वदेशी उत्पादों की पहचान और जानकारी के अभाव में वे विदेशी उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए स्वदेशी जागरण मंच मेले के माध्यम से ऐसे देशभक्त लोगों को मंच प्रदान कर रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्वदेशी के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम श्रेणी वालों के बीच प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, प्रेम प्रकाश अवधेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, अमर जी सिन्हा, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, दीपक कुमार, पूनम सिन्हा, नूतन वर्मा, आशा सिन्हा, रीता सिन्हा एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.
#स्वदेशीमेला, #बोकारो, #इस्पातांचल, #स्वदेशी, #युवाओंकेलिएप्रेरणा, #राष्ट्रनिर्माण, #स्वदेशीजागरणमंच