Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कोक ओवन एवं बाई प्रोडक्ट समूह के नए अमोनियम सल्फेट प्लांट का उद्घाटन अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) आर कुशवाहा एवं अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(सेवाएं) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं बीपीपी) राकेश कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
अमोनियम सल्फेट प्लांट बाई प्रोडक्ट समूह का एक अहम् इकाई है, जहाँ कोक ओवन गैस को प्रोसेस कर उससे अमोनिया अलग कर अमोनियम सल्फेट बनाया जाता है. अमोनियम सल्फेट को बाज़ार में बीएसएल का मार्केटिंग विभाग विक्रय करता है जिसका मुख्यत: कृषि कार्य में खाद के रूप में उपयोग किया जाता है. इस प्लांट की गैस हैंडलिंग क्षमता 1 लाख अस्सी हजार एनएम क्यूब प्रति घंटा है.
महाप्रबंधक(परियोजनाएं) पंकज देव राय, उपमहाप्रबंधक(परियोजनाएं) असगर रजा, महाप्रबंधक(परियोजनाएं) चंद्रशेखर आजाद, महाप्रबंधक(परियोजनाएं) दीपक कुमार एवं कोक ओवन के अधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से इस परियोजना को संपूरित किया गया.