Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा बीते रविवार को लांच किया गया ‘हैप्पी स्ट्रीट’ को ‘Fit India Movement’ ने सराहा है। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए #FitIndiaMovement के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीएसएल को इसके लिए मुबारकबाद मिली है।
देश की जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए और उनके साथ-साथ देश को फिट रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया अभियान शुरू किया हैं। पिछले रविवार को आयोजित हुआ ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में हज़ारो की संख्या में लोगो की भागीदारी हुई थी। लोगो से गजब का रिस्पांस मिला था। अब ‘Fit India Movement’ ने भी बीएसएल को इसकी सफलता के लिए सराहा है।
ऐसे रिस्पांस के बाद, बीएसएल प्रबंधन की जिम्मेवारी इस इवेंट को और भी अच्छा करने को लेकर बढ़ा दी है। बता दें, बीएसएल ने घोषणा कर कहा है कि हर रविवार सुबह दो घंटे के लिए शहर में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ होगा। इसके लिए गांधी चौक से लेकर लाइब्रेरी मैदान तक का रास्ता चिन्हित कर दिया गया है। हर रविवार सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक दो घंटे के लिए यह रास्ता बंद कर दिया जायेगा ।
‘हैप्पी स्ट्रीट’ के लॉन्चिंग के दिन उम्मीद से बढ़कर लोग आये थे और खूब मौज-मस्ती की थी। निवासियों ने ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कांसेप्ट को लेकर बीएसएल (BSL) प्रबंधन की खूब तारीफ की थी। अब कल रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का सेकंड एडिशन होना है। जिसे इस बार बोकारो मॉल से लाइब्रेरी मैदान के बीच किया जायेगा।
BSL प्रबंधन कोशिश है कि अब से हर रविवार सुबह 2 घंटे के लिए निवासी वहां आ सके, अपने हिसाब से गा सके, झूम सके, चल सके, साइक्लिंग कर सकें, स्केटिंग कर सके और भी जो भी गतिविधियां फिटनेस के लिए चाहते हैं वे हैप्पी स्ट्रीट पर कर सके। यही इस कार्यक्रम की सार्थकता होगी।
हैप्पी स्ट्रीट का जलवा बरकरार रखना BSL के लिए चुनौती-
पहले दिन हैप्पी स्ट्रीट में ख़ुशी बटोरने आये हज़ारो लोगो के हुजूम को बरक़रार रखना बीएसएल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। बीएसएल (BSL) प्रबंधन की कमिटी इस बार भी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ को सफल बनाने के पीछे लगी हुई है। लोगो का कहना है कि BSL प्रबंधन को हैप्पी स्ट्रीट में स्वास्थ एक्टिविटीज के साथ -साथ खाने के स्टाल को लेकर भी सोचना होगा।
सुबह सवेरे, रविवार छुट्टी के दिन, लोगो को खासतौर पर महिलाओ को वहां से घर जाकर नास्ता बनाने में खासी परेशानी होती है। बताया जा रहा है कि पिछले बार जुटे हज़ारो लोगो को फ़ूड स्टाल का आभाव खटक रहा था। कार्यक्रम के ख़त्म होते ही लोग नयामोड़, बोकारो क्लब और सिटी सेंटर के दुकानों में नास्ता करने के लिए उमड़ पड़े थे। पिछले कार्यक्रम में आई परेशानियों का आकलन बीएसएल प्रबंधन को करना होगा।