Bokaro: मार्च महीने में दिया गया फरवरी माह का वेतन में बोकारो इस्पात सयंत्र ने कर्मचारियो के वेतन से मनमानी ढंग से पूर्व में दिये गए वेज रिविज़न एरियर के मद में राशी की कटौती कर ली थी। शम्भु कुमार, संयुक्त महामंत्री, भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने कहा कि बोकारो प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियो को वेज रिविज़न एरियर ज्यादा दे दिया गया है, जिसके विरोध में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने बोकारो इस्पात सयंत्र प्रबंधन को पत्र लिखा।
तत्पश्चात बोकारो प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) से वार्ता किया गया जिसके उपरांत प्रबंधन ने कहा कि कर्मचारियो का कटा हुआ राशी एडवांस के रूप में एक सप्ताह के अंदर वापस कर दिया जाएगा एवं उनके वेज रिविज़न एरियर का स्टेटमेंट भी दिया जाएगा जिससे कर्मचारियो का वेज रिविज़न एरियर से संबन्धित सभी उलझनों का निदान हो जाएगा।
कुमार ने कहा कि प्रबंधन का यह भी कहना है कि स्टेटमेंट जारी होने के बाद जिन कर्मचारियो को एरियर का भुगतान कम किया गया है उन्हे उनका राशी दे दिया जाएगा और जिन कर्मचारियो का एरियर ज्यादा दिया गया है उनसे कटौती कि जाएगी।