Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने संगठनात्मक दक्षता में सुधार के लिए मंगलवार को टाउनशिप और प्लांट में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर अंतर-विभागीय तबादला किया है. प्लांट सहित नगर सेवाएं तथा कार्मिक एवं प्रशासन डिवीज़न में अधिकारियों का अंतर विभागीय ट्रांसफर किया गया है। जनरल मैनेजर राजेश शर्मा को बीएसएल के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) के अलॉटमेंट डिपार्टमेंट का हेड बनाया गया है।
कुल 24 अधिकारियों का अंतर-विभागीय तबादला हुआ है। जिसमे जनरल मैनेजर रैंक के 9 अधिकारी और डीजीएम रैंक के 3 अधिकारी है। इनमे कुल 7 मैनेजर रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है। कुछ अधिकारियों को माइंस कि भी जिम्मेदारी दी गई है। प्लांट के बहार करीब 9 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर इंचार्ज अब रिजल्ट चाह रहे है। उन्होंने हाल में हुए प्रेस कांफ्रेंस में बोला था कि ‘Perform or Perish’ की फिलॉस्फी उनसे लेकर प्लांट के अंतिम मजदुर तक लागु होती है। वह इसपर कायम है।

हालांकि बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि यह रूटीन ट्रांसफर है।


