Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL में 75 % स्थानीय लोगों के नियोजन, ठेका कर्मियों के स्वास्थ्य जांच पर BSL अधिकारियों ने चुप्पी तोड़ी, DC बोकारो से कहा


Bokaro: बोकारो परिसदन में स्थानीय मुद्दों को लेकर मंगलवार को प्रशासन, बीएसएल (BSL) प्रबंधन एवं जन प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने किया। मौके पर बीएसएल के ईडी पीएनए श्री राजन प्रसाद, मानव संसाधन विभाग के हरी मोहन झा, झामुमो पार्टी जिलाध्यक्ष हीरा लाल मांझी, मंटू यादव समेत अन्य प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बैठक में बीपी-डायबिटीज जैसे बीमारियों को लेकर ठेका श्रमिकों को काम से बैठा देने की बात सामने रखी गई। इस पर बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने बताया कि यह श्रमिकों के हित में लिया गया निर्णय है। श्रमिकों को हटाने की प्रबंधन की कोई मंशा नहीं है। प्रबंधन चाहता है कि कर्मी स्वास्थ्य होकर प्लांट आएं, उन्हें उपचार करने के लिए 28 दिनों का समय दिया जा रहा है, वह स्वास्थ्य होकर आएं उन्हें पुनः काम पर रखा जाएगा।

इस पर उपायुक्त ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कर्मियों की स्वास्थ्य जांच 10-10 दिनों में की जाएं अगर वह स्वास्थ्य हैं तो उन्हें पुनः नियोजित करें। साथ ही, उन्हें आयुष्माण योजना के तहत लाभांवित करें।

बैठक में 75 फीसदी स्थानीय लोगों के नियोजन को लेकर चर्चा हुई। इस पर कंपनी द्वारा रिक्तियों की जानकारी नहीं देने की बात जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहीं। इस पर उपायुक्त ने कर्मियों की मांग/ रिक्तियों से संबंधित ब्योरा जिला नियोजनालय से समन्वय कर साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम कौशल युक्त प्रशिक्षु कर्मियों को ही आपको उपलब्ध कराएंगें। इस पर बीएसएल प्रबंधन ने सहमति जताई।

वहीं, बैठक में विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल करने को लेकर भी चर्चा की गई। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि जिले से इसको लेकर प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। पुनः इस मामले में पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम को पत्र भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा बीएसएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में सीएसआर कार्यों से प्रतिनिधियों को अवगत कराने एवं अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

बैठक में डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, सीएसआर नोडल शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिले के सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!