Bokaro: बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी, अमरेंदु प्रकाश ने साल के पहले दिन लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि – इस साल स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी की दिशा में बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल की सुविधाओं में संवर्धन के क्रम में क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट हेतु 30 मॉनिटर और 15 वेंटिलेटर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कोविड संकट के दौरान गत वर्ष बोकारो स्टील प्लांट ने एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीन के डोज़ उपलब्ध कराये जिसका लाभ हमारे नियमित कर्मियों , ठेका कर्मियों , उनके परिवार जनों के अलावा व्यापक जन समुदाय को भी मिला है।
इस कोरोना के संकटकाल में जब एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज़ कि जा रही है, ऐसे समय में निदेशक प्रभारी का बीजीएच के स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चिंता करना और यह कहना कि अस्पताल की कमियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी, यहां की जनता और कमचारियों के लिए राहत भरी खबर है।
बता दें, बीजीएच इस वक़्त सर्जन और सुपर स्पेशलिस्ट्स डॉक्टर्स के क्राइसिस से गुजर रहा है। अस्पताल के 16 विभागों में सिर्फ 3 में सुपर-स्पेशलिस्ट है। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को बाहर के अस्पतालों में रेफेर करना बीजीएच प्रबंधन की मज़बूरी हो गई है। पिछले तीन महीनो से बीजीएच के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में वेंटिलेटर्स, मॉनीटर्स और अन्य लाइफ सेविंग मशीनों का क्राइसिस है। बीजीएच की चिकित्सा व्यवस्था से लोग दुखी है। महारत्न सेल का इतना प्रॉफिट-मेकिंग यूनिट बीएसएल, इन दिनों बीजीएच की गिरती चिकित्सा-व्यवस्था के चलते काफी किरकिरी झेल रहा है। यहां की जनता निदेशक प्रभारी से बीजीएच को ठीक करने की काफी उम्मीदें लगाए हुए है।
Bahut hi achchha awam sarahaniya kadam