Bokaro: बोकारो स्टील (BSL) टाउनशिप के अधिकतर सेक्टरों में शुक्रवार को छह घंटे के लिए बिजली नहीं रहेगी। ट्रांसफार्मर के मरम्मति का काम बड़े पैमाने में किया जाना है जिसको लेकर बिजली काटी जा रही है।
बीएसएल प्रबंधन के डीएनडब्ल्यू विभाग इस कार्य को करेगा साथ ही टाउनशिप का इलेक्ट्रिकल विभाग (टीई) सहयोग करेगा। इस बाबत डीएनडब्ल्यू के जेनेरल मैनेजर, संजीव भारतिय, संजय सिंह, डीजीएम, जीवन दास और टीई के जीएम राजुल हलकरनी, मैनेजर मनोज कुमार ने कोआर्डिनेट कर पुरे कार्य की रुपरेखा तैयार कर ली है।
एक साथ 13 जगहों की बिजली काटी जाएगी। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के निर्देश पर गर्मी के शुरआत में ही बिजली की व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। जिससे गर्मी में बिजली न कटे और लोगो को परेशानी नहीं हो। सीजीएम इंचार्ज, टाउन सर्विसेज, बी एस पोपली भी इस अनुरक्षण कार्य में पुरे समय नजर बनाये रखेंगे।
डीएनडब्ल्यू द्वारा 132 के वी टाउनशिप सबस्टेशन के 4टी, 6टी तथा 7टी ट्रांसफार्मर के बड़े पैमाने पर प्रिवेंटिव अनुरक्षण किया जाएगा जिसके कारण 25 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक को आपरेटिव कॉलोनी, सेक्टर 12, सेक्टर 2, एडीएम, डब्ल्यूटीपी, सेक्टर 9, सेक्टर 3, मॉल, सेक्टर 5, सेक्टर 6, सेक्टर 4 जी, सेक्टर 11, सिटी सेंटर इत्यादि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.