Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) अपने टाउनशिप से जुड़े प्रशासनिक कार्यों को धीरे-धीरे निजी एजेंसियों के हवाले कर रहा है। पहले सिविल विभाग से जुड़े निर्माण कार्य नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) को सौंपे गए थे। इसके बाद आवासों की सुरक्षा, उपयोग और प्रबंधन की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को देने की प्रक्रिया शुरू की गई। अब बारी है शहर की खूबसूरती और हरियाली की, जिसे हॉर्टिकल्चर विभाग निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
हॉर्टिकल्चर विभाग ने जारी किया रुचि पत्र (EOI)
शहर की सुंदरता और हरियाली को बनाए रखने के लिए 6 सितंबर को हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा रुचि पत्र (Expression of Interest – EOI) जारी किया गया। इसका संदर्भ संख्या BSL/TA-Hort./01 है। इसमें योग्य और अनुभवी एजेंसियों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है।

उद्देश्य : हरियाली और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करना
BSL का मुख्य उद्देश्य टाउनशिप की खूबसूरती और हरियाली को बनाए रखना है। इसके लिए ऐसी एजेंसी का चयन किया जाएगा जिसे बागवानी, पार्कों के रखरखाव और सुरक्षा का अनुभव हो।
कार्यक्षेत्र : बागवानी से लेकर पेड़-पौधों की सुरक्षा तक
रुचि पत्र में साफ किया गया है कि चयनित एजेंसी को बाग-बगीचों और पार्कों का विकास, देखभाल, सुरक्षा, पेड़ों की कटाई-छंटाई, शाखाओं और झाड़ियों की सफाई जैसे कार्य करने होंगे। साथ ही सभी कार्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आधुनिक उपकरणों और वाहनों की मदद से पूरे किए जाने हैं।
आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2025 तय की गई है। आवेदन ईमेल अथवा फिजिकल सबमिशन, दोनों माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक एजेंसियां बोकारो स्टील सिटी का दौरा कर कार्य की प्रकृति और स्थल की जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं।
संपर्क सूत्र

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पक्ष https://horticulture.sailbokaro.in लिंक पर जाकर विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
