Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में 25 सालों की सेवा दे चुके 116 इस्पातकर्मियों को 9 अप्रैल को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे.
समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और पच्चीस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को बधाई दी. निदेशक प्रभारी ने अपने उद्बोधन में दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मियों को बधाई दी और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि इस्पातकर्मियों के इस समूह का अनुभव और उत्साह बीएसएल को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाने में अहम् भूमिका निभाएगा. मंचासीन अधिशासी निदेशकों ने भी दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मियों के योगदान की सराहना की, साथ ही उन्हें इस्पात उद्योग की मौजूदा अनुकूल परिस्थितियों का अधिकाधिक लाभ उठाने और संयंत्र को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का संदेश दिया.
समारोह के दौरान 41 अधिशासी व 75 अनधिशासियों को दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार निदेशक प्रभारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दिए गए. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने किया तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा में सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सोनाक्षी प्रिया ने उनका सहयोग किया. अंत में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरी मोहन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(परियोजनाएं) निर्मलेंदु रे, चीफ मेडिकल ऑफिसर(बीजीएच) पंकज शर्मा, मुख्य महाप्रबंधकगण तथा अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.