Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को अचानक सेक्टर 9 और 8 का दौरा किया। उन्होंने वहां बन रही सड़क, स्कूल बिल्डिंग आदि का निरिक्षण किया। अधिकारियो के साथ खुद सड़क पर उतर कर उसकी गुणवत्ता की जांच की। वहां रहने वाले बीएसएल कर्मियों से बात की और उनकी समस्याओ को सुना। निदेशक प्रभारी के साथ सीजीएम नगर प्रसाशन भूपिंदर सिंह पोपली और लक्ष्मी दास भी थे।
कुछ दिनों पहले भी डायरेक्टर इंचार्ज इसी स्टाइल में अचानक शहर से दूर विस्थापित गांव पचौड़ा में बाधित वैकल्पिक पाइपलाइन प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंच गए थे। बताया जा रहा ही कि आज दोपहर को सीजीएम भूपिंदर सिंह पोपली डायरेक्टर ऑफिस मीटिंग में गए थे। वहां ईडी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डायरेक्टर इंचार्ज ने टाउनशिप में हो रहे काम के बारे में चर्चा की।
चर्चा के दौरान किसी बात पर डायरेक्टर इंचार्ज कुर्सी से उठे और सीजीएम पोपली और लक्ष्मी दास को बोले चलो सेक्टर 8 और 9 घूम कर आते है। बताया जा रहा है कि उसके बाद सभी सेक्टर 9 गए वहां बनी हुई सड़क को देखा। रोड पर पानी जमा ना हो इसको लेकर आसपास के लोगो से बात की। उनकी समस्याओ को जाना। फिर सेक्टर 9 की गलियों में घूमते हुए रिपेयरिंग हो रहे बीएसएल स्कूल में अंदर जाकर मुयाना किया। कुछ निर्देश भी दिये।
वहां से फिर सेक्टर 8 गए, रोड की हालत को देखा। फिर सेक्टर 8 के पुराने केंद्रीय विद्यालय 2 में चल रहे रिपेयरिंग के काम को देखा, वहां पर भी कई सुझाव दिये। साथ में भूपिंदर सिंह पोपली से कई मसलो पर बात की और निर्देश दिया कि काम के क्वालिटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। बता दें पुरे शहर में 63 किलोमीटर स्ट्रीट रोड बन रही है। जिसमे बड़ा हिस्सा सेक्टर 9 और 8 का है।