Bokaro: विगत 15 मई से आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन 3 जून को हुआ. शिविर के समापन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (झारखंड ग्रुप्स ऑफ़ माइंस) जे दास गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(नगर सेवाएं) वी एस पोपली, सहित बीएसएल के अन्य अधिकारी, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक व बच्चे उपस्थित थे. मुख्य अतिथि द्वारा मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम में उपस्थित बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से मुलाक़ात कर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के क्रीडा़ एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में वार्षिक ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें 8 साल से 15 साल आयु वर्ग के बच्चे भाग लेते हैं. ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण और कोचिंग के अलावा विभिन्न खेलों में उभरते प्रतिभाओं की पहचान भी की जाती है. इस वर्ष शिविर में लगभग 500 बच्चों को एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, हैंडबाल, हॉकी, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, तीरंदाजी, तथा शतरंज में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में बच्चे कुशल प्रशिक्षकों की देख-रेख में विभिन्न खेलों की बारीकियों तथा नियमों से अवगत हुए. इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिए गए जहाँ समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई थी.