Bokaro: दिल्ली स्थित स्कोप कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनेनज़ा में बीएसएल (BSL) के सहायक महाप्रबंधक आनंद राज एवं एस डब्ल्यू किस्पोट्टा की टीम ने रनर -अप का ख़िताब जीता है.
बीएसएल के ही महाप्रबंधक डी चौधरी एवं आर गौतम की टीम ने प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया है. विजेताओं को सेल (SAIL) अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान की. इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में देश भर के 120 टीमों ने भाग लिया था.
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x