Bokaro: भले ही सिटी सेंटर के फुटपाथ दुकानदारों को नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला. पर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सम्पदा न्यायालय ने एक बार फिर विभिन्न सेक्टर में कब्जा किये गये क्वार्टरों को खाली कराने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर की उपस्थिति में बुधवार को दूसरे दिन क्वार्टर खाली कराओ अभियान चलाया गया।
बता दें इस बार बीएसएल प्रबंधन ने सेक्टर -03 व 4 में अनाधिकृत आवासों खाली कराया. मंगलवार से शुरू हुए इस अभियान में अब तक एक दर्ज़न क्वार्टरों को खाली कराया गया है. जिसमें आज सात आवासों को खाली कराया गया है. आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है.
बीएसएल के अतिक्रमण हटाओ अभियान के शुरू होने से विभिन्न सेक्टरों में अवैध कब्जा कर क्वार्टर में रहनेवाले लोगों में हड़कंप है. वहीं सिटी सेंटर के घुमटी वाले अभियान के टलने से राहत महसूस कर रहे है. कार्रवाई के दौरान बीएसएल के नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा विभाग के कर्मी भी शामिल थे.
बताया जा रहा है कि अभियान के शुरू होने की सूचना बीएसएल के संपदा न्यायालय की और से पहले ही दे दी गयी थी. इसके बावजूद आवास खाली नहीं किया गया था. इस कारण बेदखली प्रक्रिया के तहत क्वार्टर खाली कराये जा रहे हैं.
बीएसएल के संपदा न्यायालय की ओर से बेदखली आदेश जारी कर सूचित गया था कि अनाधिकृत आवास को शीघ्र खाली करके व बकाया का भुगतान कर दें, अन्यथा बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिये वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.