Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL Township: पानी का क्राइसिस झेलने से बच गए कई सेक्टरों के लोग, शहर का सबसे बड़ा वॉल्व ख़राब


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट की सजगता से टाउनशिप के कई सेक्टरों के लोग पानी का क्राइसिस झेलने से बच गए वर्ना पानी सप्लाई बाधित हो सकता था। जलापूर्ति विभाग की टीम ने सही समय पर लाइब्रेरी मैदान के उलटे तरफ सिटी पार्क के कोने पर मोटी पाइपलाइन में लगे 700 mm के दो बड़े वॉल्व को अंतिम सांसे लेते पाया।

बताया जा रहा है कि वाल्व की स्थिति इतनी बुरी थी कि कभी भी पानी की सप्लाई प्रभावित हो जाती। वह वाल्व पांच दशक पुराने थे। बता दें कि उक्त पाइपलाइन से सेक्टर 1, 4G, 5, 6 तथा सेक्टर 8C एवं 8D में जलापूर्ति की जाती है। वाल्व में खराबी का पता चलते ही वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट की टीम रातो रात पुराने वॉल्व को चेंज करने में जुट गई। आज मध्य रात्रि तक मरम्मति का काम ख़त्म हो जाने की उम्मीद है।

जिस मोटे पाइपलाइन में वाल्व लगा हुआ है उसके भी बड़े हिस्से भी मरम्मति की जा रही है। जलापूर्ति की टीम दिन रात काम में लगी हुई है। इस टीम का नेतृत्व वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के जीएम अविनाश कुमार कर रहे है। साथ ही सीनियर मैनेजर पी के बीजू, मैनेजर अशोक कुमार और संतोष कुमार अन्य सहकर्मियों के साथ स्पॉट पर डटे हुए है। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश भी उक्त मरम्मति के काम पर नजर रखे हुए है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED), वी के पांडेय और चीफ जनरल मैनेजर (GM) बी एस पोपली ने आज गुरुवार स्पॉट विजिट किया।

अधिकारियों ने बताया कि उक्त पाइपलाइन काफी पुराना हो गया है। जिस कारण समय-समय पर इंस्पेक्शन किया जाता रहता है। इसी क्रम में वाल्व में हुई खराबी पकड़ में आई। अब वाल्व को चेंज कर दिया गया है। मरम्मति के इस पुरे काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिससे की एक भी दिन पानी सप्लाई प्रभावित न हो।

बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा दिए गए सुचना के अनुसार जलापूर्ति पाइप लाइन मरम्मती एवं वाल्व बदलने के कारण 4 मार्च को सेक्टर 1, 4जी, 5, 6 तथा सेक्टर 8सी एवं 8डी में जलापूर्ति अपने नियमित समय से कुछ घंटे विलंब से की जाएगी। उपरोक्त सेक्टर वासियों से अपील है कि उपयोग हेतु कृपया जल संग्रह कर लें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!