Bokaro: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास विभाग में टीम निर्माण और नेतृत्व क्षमता के विकास पर केंद्रित “उड़ान” आउटबाउंड कार्यक्रम का आयोजन महिला कर्मियों के लिए किया गया.
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महा बंधक (कार्मिक) हरिमोहन झा उपस्थित थे. “उड़ान” आउटबाउंड कार्यक्रम में बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत लगभग 150 महिला कर्मियों ने भाग लिया.
नेतृत्व क्षमता के विकास तथा टीम निर्माण से जुड़ी मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित “उड़ान” कार्यक्रम का उद्देशय सभी प्रतिभागियों के बीच नेतृत्व, समझ और सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देना है. अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को “उड़ान” कार्यक्रम से लाभान्वित होने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के आयोजन में मानव संसाधन विकास विभाग की महाप्रबंधक नीता बा, सहायक महा प्रबंधक अमित आनंद के नेतृत्व में पूरे विभाग का योगदान रहा.