Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में मेटेरियल फंक्शन टू रिड्यूस लीड टाइम पर एक निष्पादन सुधार कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मेटेरियल के स्क्रीनिंग टाईम से लेकर प्रॉक्यूरमेंट तक के समय को कम करना है. साथ ही, सभी प्लानिंग अभियंताओं को शॉप्स, वित्त एवं लेखा और क्रय विभाग के बीच आपसी ताल-मेल बेहतर बनाना, पी.सी.पी-14 में हुए नए सुधार की चर्चा करना, मेटेरियल की जाँच समय रहते करना है और सरकार द्वारा बनाए गए जेम पोर्टल, आत्मनिर्भर भारत एवं मेटेरियल खरीद करते समय में दिए गाइडलाईन का अनुपालन सुनिश्चित करना है.
कार्यशाला में व्याख्याता के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (क्रय) एस पी सिंह, महाप्रबंधक (क्रय) यू के सिंह, महाप्रबंधक (इन्सपेक्शन, आर एंड वी आर) के भट्टाचार्य एवं सहायक महाप्रबंधक (क्रय) आर के तिवारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी.
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने लीड टाइम कम करने पर एक्शन-प्लान बनाकर समूह-वार वरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. कार्यशाला का संचालन वरीय प्रबन्धक (एचआरडी) श्री अमित आनंद ने किया. कार्यशाला को सफल बनाने में ऋषिकेश रंजन, प्रशिक्षण पर्यवेक्षक (मा.सं.वि.) एवं एस.सी. मुर्मु, ए.सी.टी (मा.सं.वि.) ने अहम भूमिका निभाई.
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार व हर्ष निगम, महाप्रबंधक (एचआरडी) नीता बा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला में विभिन्न विभागों से 31 अधिकारी शामिल हुए.